हल्द्वानी, जून 28 -- पांच दिन पहले टीपीनगर में हुए गोलीकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी समेत सात आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। उनके पास से पिस्टल भी बरामद की है। घटना की वजह एक थप्पड़ रही, जो कि कुछ दिन पहले घायल हुए एक व्यक्ति ने क्रिकेट मैच के दौरान गोलीकांड के मुख्य आरोपी को जड़ा था। इसी का बदला लेने को आरोपी ने सुनियोजित प्लान बनाकर साथियों संग गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने किया खुलासा शुक्रवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 23 जून को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिरला स्कूल के पास गोलीकांड की घटना हुई थी। मामले में 25 जून को रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर निवासी जितेंद्र सिंह मेहरा ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि 23 ...