सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सहारनपुर। जेवी जैन डिग्री कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रविवार को आयोजित फ्रेंडली टी-200 क्रिकेट मैच में प्रशासन क्रिकेट टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी क्रिकेट-11 व प्रशासन एकादश की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। सुधीर त्यागी टीम ने शानदार जीत दर्ज कराई। आयोजक डॉ आरएस त्यागी व नरेंद्र कौशिक रहे। फ्रेंडली क्रिकेट मैच में खेल, सौहार्द और देशभक्ति का अद्भुत मेल देखने को मिला। मैच से पहले शहीद फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी को श्रद्धांजलि दी गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखा गया। प्रशासन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में फ्लाइंग ऑफिसर टीम ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। मंडलायुक्त अटल राय व डी...