मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- सोमवार को काज़ी जमील अहमद की स्मृति में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमे ताहिर हसन की टीम ने काजी नबील की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। बुढ़ाना रोड़ पर बिजली घर के निकट स्थित इंडियन क्रिकेट बॉक्स (मिनी स्टेडियम) में खेली गई तीन मैचों की सीरीज में टीम काज़ी नबील और टीम तासीर हसन के बीच रोमांचक क्रिकेट का मुकाबला हुआ। रविवार को शुरू हुई इस सीरीज में दोनो टीम ने एक एक मैच जीत लिया। बारिश होने पर सीरीज का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए काज़ी नबील की टीम 8 ओवर में सिर्फ 43 रन ही बना पाई,जबकि तासीर हसन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और विजेता बनी। टूर्नामेंट में हाजी यूसुफ, मुन्ना खां, जावेद मुल्तानी, मुबश्शिर हाशमी, कैस...