मेरठ, अगस्त 7 -- मेडिकल थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच में लगे दांव पर जीत के पैसे वापस न देने पर दबंगों ने मंगलवार को एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे, चाकू और पंच से युवक की पिटाई करते हुए दबंगों ने उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत की है। कालियागढ़ी निवासी हर्ष एसएसपी ऑफिस पहुंचा और शिकायत पत्र देकर हर्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने शर्त लगाकर क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों के साथ क्रिकेट मैच खेला था। जिसमें हर्ष की टीम मैच और रकम जीत गई। आरोप है कि अब दूसरे पक्ष का रमन और उसके साथी पिछले काफी समय से हर्ष से यह रकम वापस मांग रहे थे। रकम न देने पर कुछ दिनों पहले रमन ने हर्ष के बड़े भाई की बाइक छीन ली। पुल...