जहानाबाद, जनवरी 28 -- अरवल, निज प्रतिनिधि शहर के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार टीम को 78 रन से हरा दिया। सबसे पहले डीएम ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस उछाला। प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के दौरान पहले ओवर में ही जिला बंदोबस्त पदाधिकारी पीके झा आउट हो गए। इसके बाद प्रशासन की तरफ से एक अंचलाधिकारी आउट हुए। लेकिन जब डीएम कुमार गौरव ने बल्लेबाजी शुरू की तो छक्के पर छक्के मारने लगे। इन्होंने अकेले 86 रन बनाए। हालांकि पत्रकार की टीम ने डीएम को कैचआउट कर ही दम लिया। प्रशासन की टीम ने चार विकेट खोकर 12 ओवर में 143 रन बनाया। 143 रन के जवाब में पत्रकार की टीम 12 ओवर में 08 विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी। अकेले डीएम ने त...