नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार पुलिस ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि इनके पास से तीन लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, कॉल पैचिंग डिवाइस, सट्टेबाजी के विस्तृत विवरण वाले रजिस्टर और बहीखाते, प्रिंटर, पांच कैलकुलेटर, स्टेशनरी, नकद व एलईडी टीवी बरामद किया है।आरोपियों के नाम पकड़े गए आरोपियों में लाल बाबू साहनी, जितेंद्र शर्मा, राजू शाह, दिलीप साहनी, हिमांशु रवि, मोहित शामिल हैं।खुली थीं ऑनलाइन सट्टेबाजी की वेबसाइटें पुलिस अधिकारी ने बताया कि लैपटॉप में ऑनलाइन सट्टेबाजी की वेबसाइटें खुली थीं जबकि एलईडी में लाइव क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मयूर विहार इलाके में शनिवार को लाइव क्रिकेट ...