मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में साकेत रोड पर स्थित फार्म पर बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। युवक छर्रे लगने से घायल हो गया। फायरिंग होने से मौके पर अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दो नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जसवंतपुरी में रहने वाला हर्ष पाल पुत्र प्रदीप अपने साथी तुषार के साथ गुरुवार देर शाम साकेत रोड पर स्थित फार्म पर क्रिकेट देखने के लिए गया था। आरोप है कि कुछ देर बाद चार बाइकों पर सवार होकर कई युवक आए और उन्होंने हर्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका साथी मौके से फरार हो गया।किसी तरह अपनी जान बचाकर हर्ष दीवार कूदकर भागने लगा, लेकिन पैर फिसलने से वह गिर गया। हमलावरों ने उस पर फा...