औरंगाबाद, जून 18 -- ओबरा प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के मेहंदा गांव में एक हादसे में 16 वर्षीय अंकित कुमार की ट्रैक्टर से गिरकर मृत्यु हो गई। अंकित, मेहंदा गांव निवासी बबन यादव का पुत्र था और क्रिकेट मैच देखने के लिए सुरमा गांव जा रहा था। अंकित ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव के बधार के पास से गुजर रहा था तभी असंतुलित होकर ट्रैक्टर से गिर गया। ट्रैक्टर का पहिया उसके पेट के उपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ओबरा और जम्होर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्...