बागपत, दिसम्बर 14 -- बागपत के मंसूरपुर निवासी एक 32 वर्षीय महिला लेखपाल की चंडीगढ़ में हृदयगति रूकने से मौत हो गई। सूचना के बाद चंडीगढ़ पहुंचे परिजनों ने शव गांव लाकर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया गया कि मंसूरपुर निवासी 32 वर्षीय पूजा पुत्री राजकुमार बड़ौत में लेखपाल के पद पर तैनात है। पूजा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी-20 मैच को देखने के लिए चंडीगढ़ गई थी। जहां वह अपनी सहेली जो पुलिस में तैनात है उसके कमरे पर रूकी थी। बताया गया कि मैच देखने के बाद रात में उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। उपचार को ले जाने से पहले ही हृदयगति रूकने से उसकी मौत हो गई। पूजा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों लेखपाल का शव लेने चंडीगढ़ पहुंचे और शनिवार शाम को उसका गांव मे लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीण पीड़ि...