मैनपुरी, जनवरी 30 -- कस्बा स्थित रामलीला मैदान में क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद छह लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कस्बा के सदर बाजार निवासी भाजपा नेता कृष्णपाल भदौरिया उर्फ बॉबी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बुधवार की शाम नगर के रामलीला मैदान में मोहल्ला के अवधेश पाल पुत्र प्रहलाद पाल, नीतीश पाल उर्फ अंशुल, अतुल पाल उर्फ ललित पुत्रगण अवधेश पाल व एक अज्ञात युवक ने उनके साथ गाली-गलौज की। पुत्र रिषभ ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसे व उसके भतीजे रितिक को भी चोट आई। वहीं सदर बाजार निवासी अतुल पाल उर्फ ललित पुत्र अवधेश पाल ने पुल...