आगरा, फरवरी 17 -- क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में मारपीट, गाली गलौज, पथराव और फायरिंग समेत अन्य के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को राहत मिल गई है। अदालत ने साक्ष्य में गंभीर विरोधाभास के चलते आरोपियों को बरी करने के आदेश दिए। थाना मलपुरा में नौ वर्ष पहले मामला दर्ज हुआ था। पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि ग्राम बरारा में क्रिकेट मैच के विवाद में दो पक्षों में आपस में मारपीट, गाली गलौज, पथराव और फायरिंग हो रही है। जिस पर वादी एचसीपी राजवीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच देखा कि 20-25 युवक हॉकी, डंडे, लाठी, तमंचों से लैस हो एक दूसरे पर पथराव, मारपीट और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे हैं। जिससे पूरे गांव में अफरातफरी और भय व्याप्त हो गया। पुलिस को देख युवकों में खलबली मच गई। पुलिस ने उक्त मामले में धर्मेन्द्...