रांची, नवम्बर 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को खेले जाने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस बीच धुर्वा थाने की पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में समारोह रेस्टोरेंट के कर्मचारी अरविंद सिंह और प्रियांशु राज के अलावा सुधीर कुमार शामिल है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने मैच के टिकट भी बरामद किए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी विमल किंडो ने धुर्वा थाने में गिरफ्तार आरोपियों समेत 10 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में अरविंद सिंह, प्रियांशु राज, सुधीर कुमार के अलावा विशाल चिक्की, जीतेंद्र जायसवाल, अमित तोबो, संतोष कुमार, रीतिक सिंह, मनीष कुमार और सुमित को आरोपी बनाया गया है। टिक...