खगडि़या, मई 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 वन डे ट्रॉफी 2025 सेंट्रल जोन के तीसरे मुकाबले में समस्तीपुर ने बेगूसराय जिले की टीम को दोविकेट से हरा दिया। समस्तीपुर जिला की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बेगूसराय जिला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें बेगूसराय की और से आर्यन पोद्दार ने 58 रन की नाबाद पारी खेली, अनुभव अम्लान ने 35 रन, पुष्पम 29 रन, अभिनव कुमार 17 रन व रवि राज 15 रन बनाए। वही समस्तीपुर जिला की और से गेंदबाजी करते हुए अविनाश राणा, अनुराग कुमार व मनदीप कुमार ने महत्वपूर्ण 2-2 विकेट झटके। जबकि मो. अफसर व अंशुमन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने...