अल्मोड़ा, दिसम्बर 18 -- सोमेश्वर, संवाददाता। सवेरा कल्याण समिति की गुरुवार को बैठक हुई। अध्यक्ष शंकर बोरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वर्गीय वीर सिंह बोरा स्मृति क्रिकेट कप सीजन एक को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा यूपी, हरियाणा की टीमें हिस्सा लेंगी। कमेटी में सर्वसम्मति से हरीश जोशी को अध्यक्ष, धर्मेन्द्र बोरा को सचिव, भूपाल बोरा को व्यवस्थापक, अनिल राणा, आदित्य बोरा, दिवान सिंह, संदीप बोरा, पुष्कर आगरी, मंयक गोस्वामी, मनोज गिरी, सूरज कुमार, जीवन कुमार, मनोज भाकुनी को उप व्यवस्थापक, शिब सिंह नयाल कोषाध्यक्ष, शंकर बोरा को संयोजक, जबकि पूर्व प्रमुख दीपक बोरा, बब्लू नेगी, नन्दन गोस्वामी, रवि बिष्ट, कुशाल रावत, केवल मेहता, राजन बोरा, जगत सिंह, भूपेन्द्र भंडारी सहित संजय पांडेय को संरक्षक चुना ...