टिहरी, अक्टूबर 26 -- कुंजापुरी मेले की खेल प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता में 26 टीमों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हनुमान मंदिर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच की विजेता बनी। नरेंद्रनगर में आयोजित कुंजापुरी मेले की खेल प्रतियोगिता के क्रिकेट के फाइनल का निवर्तमान नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार और साकेत बिजल्वाण ने शुभारंभ किया। कहा कि कुंजापुरी मेले में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में खेल प्रतियोगिताएं कराई जाती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में मजबूती के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल आगराखाल और कुंजापुरी क्लब के बीच खेला गया। कुंजापुरी क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 40 रन का स्कोर बनाया। जिसका पीछा करते हुए आगराखाल की टीम ने 41 रन बनाकर जीत हासिल कर...