गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- - डीपीएस राजनगर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन विजेताओं को किया सम्मानित गाजियाबाद। राजनगर स्थित डीपीएस में चल रही अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिताएं खेल बसंत 2.0 रविवार को संपन्न हो गईं। इस दौरान चार दिन तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 173, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 172 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 68 विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को क्रिकेट अंडर-14 के फाइनल मैच वनस्थली पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 वसुंधरा और दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी और फील्डिंग के बूते वनस्थली पब्लिक स्कूल की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, बास्केटबॉल अंडर-14 मुकाबले में नेशनल पब्लिक स्कूल ने 9...