फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। 12वीं वाहिनी पीएसी के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को पीएसी मैदान में खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें आरटीसी रिक्रूट और पीएसी जवानों ने खुद को विजेता बनाने के लिए जोर अजमाइस की। क्रिकेट प्रतियोगिता में वाहिनी मुख्यालय की टीम व आरटीसी रिक्रूट के बीच हुई। जिसमें आरटीसी रिक्रूट जवानों ने बाजी मार ली। वहीं रस्सा कसी में टोली-एक को हराकर टोली-दो विजेता रही। इसी तरह से बैडमिंटन प्रतियोगिता आरटीसी रिक्रूट व पीएसी के मध्य हुई। जिसमें पीएसी जवान विजेता घोषित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...