महाराजगंज, फरवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्टेडियम में बीएमटी ब्लू और बीएमटी रेड के बीच क्रिकेट खेला गया। बीएमटी ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीएमटी ब्लू ने 24.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 126 रन बनाएं। जिसमें शुभम ने 41 गेंद में 51 और जयप्रकाश ने 10 गेंद में 10 रन बना कर टीम को अपना योगदान दिया। बीएमटी रेड के ओर से गेंदबाजी करने आए अम्बरीष 4 ओवर में 14 रन देकर 3 और धीरज ने 4 ओवर में 36 देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने आए बीएमटी रेड ने 27.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन बनाएं। जिसमें आदित्य ने 67 गेंद में 49 और शिवराज ने 25 गेंद में 25 रन बनाएं। बीएमटी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करने आए वैभव ने 7 ओवर में 19 रन देकर 5 और जयप्रकाश ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। ऐसे में मैच में बीएमटी ब्लू ने 5 रन से जीत द...