बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- क्रिकेट में बरबीघा संत मैरी विजेता, तो आरपीएस मकनपुर उपविजेता नालंदा सहोदया इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में 18 स्कूलों की टीमों ने लिया था हिस्सा कबड्डी में डैफोडिल की टीम ने आरपीएस कचहरी पर 49-31 अंक से दर्ज की जीत विजेताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित फोटो : क्रिकेट चैंपियन : बिहारशरीफ आरपीएस मकनपुर में नालंदा सहोदया इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट की चैंपियन टीम व आयोजक मेडल के साथ। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। क्रिकेट टूर्नामेंट में बहुत ही रोमांचक मैच में बरबीघा संत मैरी की टीम विजेता बनी। वहीं आरपीएस मकनपुर उपविजेता रहा। नालंदा सहोदया इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में 18 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया था। कबड्डी में डैफोडिल की टीम ने आरपीएस कचहरी पर 49-31 अंक से जीत दर्ज की। विजेताओं को कप, मोमेंटो व प्र...