लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में रविवार को पूर्व व वर्तमान छात्रों के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। कप्तान डॉ. आसिम टिक्कू के नेतृत्व में पूर्व छात्र टीम ने 17 ओवरों में 155 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रितेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच और विजेता टीम को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को कॉलेज में आयोजित दरबार डे (वार्षिकोत्सव) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। पीजीआई के कार्डियक सर्जन डॉ. शांतनु पांडे और न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डॉ. अमिताभ आर्या ने रविवार को पुरातन छात्र सप्ताह का आगाज किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सचिदानंद सिंह ने इन्हें सम्मानित किया। क्रिकेट मैच संस्थान के पूर्व और वर्तमान छात्र का सशक्त संगम साबित हुआ। खेल के माध्...