बलिया, दिसम्बर 19 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के तीसरे दिन शुक्रवार को जूनियर क्रिकेट के फाइनल में पियरिया ने चवरी को छह रन तथा सीनियर क्रिकेट में आशापुर ने कथरिया को 8 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरित किया। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। शुक्रवार को नरही खेल मैदान पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने किया। वॉलीबॉल में भी नरही का दबदबा रहा। सीनियर बालक वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में नरही ने सिंहपुर को 25-21,...