मऊ, जुलाई 9 -- मऊ। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय बालक/बालिका (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता में मंगलवार को क्रिकेट एवं फुटबाल प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल तीन मैच खेले गए। जिसमें पब्लिक स्कूल धरौली घोसी की टीम विजई रही। मुख्य अतिथि का स्वागत डीपी सिंह क्रीडाधिकारी ने बुके देकर एवं बैज लगा कर किया। इस अवसर पर ओमेन्द्र सिंह (अध्यक्ष जिला हांकी संघ), संजय कुमार सिंह (सचिव जिला हांकी संघ), लल्लन यादव ( सचिव जिला जिम्नास्टिक संघ) , राजीव जायसवाल, अखिलेश खरवार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...