कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में लेखा अधिकारी राहुल गुप्ता के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन और देश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। 13 से 17 नवंबर तक श्रीलंका के कोलंबो में अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट क्लब टी-20 चैंपियनशिप में राहुल ने बतौर भारतीय कप्तान भूमिका निभाई थी, जिसमें टीम उपविजेता रही। ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम शाहिद इकबाल ने राहुल गुप्ता और उनके जुड़वां भाई रोहित गुप्ता सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रीय आयुक्त-द्वितीय कुमार अभिषेक, सहायक आयुक्त केआर जोशी, सहायक आयुक्त गरिमा सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...