गिरडीह, नवम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह झंडा मैदान में चल 17 नंवबर से शुरु हुए सांसद खेल महोत्सव का समापन बुधवार रात को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। क्रिकेट के खिताब पर टफकॉन और फुटबॉल के खिताब पर द रॉयल ने कब्जा जमाया। बुधवार रात को समापन के दिन भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी भी पहुंची हुई थी। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मंगलवार रात को नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टफकॉन और डोराप्लास्ट के बीच खेला गया। जिसमें टफकॉन ने डोराप्लास्ट को हराकर खिताब जीत लिया। बुधवार रात को फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला द रॉयल और सलूजा गोल्ड के बीच खेला गया। जिसमें द रॉयल ने सलूजा गोल्ड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के समापन विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट में विजेता टीम टफ...