मऊ, जुलाई 29 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत अहिरूपुर के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज़ में खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ और गोपालगंज (बिहार) की टीमों के बीच हुआ। जिसमें लखनऊ की टीम ने दो रनों से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम कर ली। समारोह के मुख्य अतिथि ने विजेता को ट्राफी के साथ बाइक और उपविजेता 30 हजार नगद देकर सम्मानित किया। लखनऊ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित आठ ओवरों में 104 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में बिहार की टीम ने भी शानदार शुरुआत की, लेकिन अंतिम ओवरों में दबाव में आकर 102 रनों पर सिमट गई। फाइनल जीतते ही लखनऊ की टीम में जश्न का माहौल बन गया। विजेता टीम को एक शानदार सीडी डीलक्स बाइक, जबकि उपविजेता गोपालगंज ...