गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजीपुर ने आजमगढ़ को एक विकेट से हराकर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजमगढ़ की पूरी टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। आजमगढ़ की तरफ से शिवम सिंह ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। गाजीपुर की ओर से आरिफ और अमित ने तीन-तीन विकेट लेकर गेंदबाजी में दम दिखाया। गाजीपुर ने 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। अंतिम छह गेंदों में गाजीपुर को जीतने के लिए पांच रन की आवश्यकता थी और आखिरी गेंद पर बाई के रूप में चौका लगते ही टीम ने मुकाबला जीत लिया। गाजीपुर की ओर से संदीप मौर्या ने 50 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे और उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्...