बक्सर, मई 31 -- ब्रह्मपुर। कुआवन र्स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में शार्ट ग्राउंड मैच का आयोजन कुआवन में हुआ। पहले बैटिंग करते हुए करनामेपुर की टीम 6 ओवर में मात्र 14 रन ही बना सकी। जिसके बाद महुआर की टीम ने आसानी से 15 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विजेता टीम महुआर के मिथलेश कुमार मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उपविजेता टीम के अमन कुमार को मिला। मुख्य अतिथि बसपा प्रभारी महावीर यादव ने ट्रॉपफी प्रदान की। आयोजन में त्रिलोकी सिंह, इरशाद हुसैन, रितेश सिंह, समशेर, आकाश, मुकेश, राजेश समेत सैकड़ों खेलप्रेमी और युवाओं ने भाग लिया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गलेक्सी कुआवन र्स्पोटिंग क्लब ने मैच का शानदार आयोजन किया। इन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कुआवन में खेल मैदान नहीं है। जिससे बच्चों को खेत और पगडंडियों पर खेलना पड़त...