गाजीपुर, फरवरी 24 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के उसिया मिनी स्टेडियम में बारबल खान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में उसियां ने मथारे को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा। विजेता और उप विजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैच में उसियां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर चुनौतीपूर्ण स्कोर 139 रन बनाए। मथारे को जीत के लिए 140 रन बनाना था। इसमे मथारे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करते हुए काफी दबाव में दिखी। मथारे 15 ओवर में अपनी सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना पाए और उसिया के आगे मथारे को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका राशिद खान उर्फ पप्पू व परवेज खान ने निभाई। मैच के मुख्य अतिथि उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्...