गुमला, अप्रैल 20 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के खुदी चौक कोनबीर में शनिवार को समाजसेवी पंकज सिंह ने विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में गोड्डा जिले में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुमला जिला टीम से खेलने वाले रामजड़ी गांव के नीलेश कंसारी,बसिया गांव के निकुम साहू, अंडर-14 ग्रुप से सिदमा गांव के अर्नव मिश्रा और कलिगा गांव के आदित्य महतो को सम्मानित किया गया। मौके पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला वुमेन्स अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता टीम में शामिल भागीडेरा की दीपिका, करिश्मा, सोनी, श्रुति और बिनीता को भी सम्मानित किया गया। पंकज सिंह ने खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...