नोएडा, अप्रैल 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में आयोजित वार्षिक टेकफेट इनोविजन-2025 का शनिवार को समापन हो गया। खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। क्रिकेट में आईईसी और वॉलीबाल में गलगोटिया कॉलेज की टीम विजेता रही। समापन समारोह में क्रिकेट, वॉलीबाल, कैरम, शतरंज, कोडोमेनिया, टेक क्विज, अभिव्यक्ति, डांस, रंगोली, जिगरबाज, ट्रैजर हंट तथा शार्क टैंक सहित 24 स्पर्धाओं के विजेताओं को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, सीएफओ अभिजीत कुमार ने पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। दिल्ली एनसीआर के 30 से अधिक कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के 12 सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन में 90 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें आईआईएमटी के सृजन गुप्ता वि...