छपरा, दिसम्बर 16 -- अमनौर, एक संवाददाता। अपहर स्थित खेल मैदान में क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में अमनौर की टीम ने मढौरा की टीम को पराजित किया। अमनौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मढौरा की टीम निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गई, जिससे अमनौर ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में पटेढ़ी एवं मंझोपुर की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद मंझोपुर की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता ई. आदित्य सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशामुक्ति, अनुशासन और टीम भावना की ओर प्रे...