बुलंदशहर, मई 6 -- अहार। अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई मारपीट में छात्र की मौत के मामले में आरोपी को अहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंतिम बॉल पर आरोपी का मृतक शक्ति से विवाद हो गया था। क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी 18 वर्षीय शक्ति सिंह पुत्र नेमपाल सिंह रविवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चांसी स्कूल में गया था। वहां खेलने के दौरान शक्ति का गांव के ही विशेष से झगड़ा हो गया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान शक्ति जमीन पर जा गिरा और उसकी मौत हो गयी। जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और उसे ऊंचागांव अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने विशेष के खिलाफ थाना अहार में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ...