फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहलगाम हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के बाद फर्स्ट ब्लू बर्ड 100 बॉल्स टूर्नामेंट का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर एसआरपी इलेवन ने पहले गेंदबाजी चुनी और फरीदाबाद स्कॉर्चर को 233 रनों पर रोका। शानदार ने 83 और पेशिन ने 36 रन बनाए। एसआरपी इलेवन के लिए गुलशन ने पांच विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरपी इलेवन की टीम 219 रन ही बना सकी। एसआरपी इलेवन के नितेश भड़ाना ने 71 रन बनाए। फरीदाबाद स्कॉर्चर की ओर से विपुल चौधरी और आर्यन सिंह ने दो-दो विकेट लिए। फरीदाबाद स्कॉर्चर ने यह रोमांचक मुकाबला 14 रन से जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...