मऊ, मार्च 10 -- मऊ, संवाददाता।वेदांत क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मेंं शहर के इमिलिया में शिवगंगा मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें गोरखपुर, लखनऊ, गोला बाजार, जौनपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मुकाबला जौनपुर और गोला बाजार के बीच खेला गया। गोला बाजार की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जौनपुर की टीम 39 ओवर में 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में गोला बाजार की टीम भी 253 दोनों पर ऑल आउट हो गई। यह मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में गोला बाजार ने 10 रन बनाया जवाब में जौनपुर की टीम केवल पांच रन बना सकी और गोला बाजार चार रनों से विजयी होे गया। मैन ऑफ द मैच विशाल को चुना गया, जिन्होंने गोला बाजार के लिए 80 रन बनाए। मुख्य अतिथि शिवगंगा टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक आलोक सिंह रहे, जिन्होंने खिलाड...