मेरठ, जून 30 -- मेरठ। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मेरठ शाखा द्वारा 77वें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के उपलक्ष्य में रविवार को कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। गेम सिटी एरिना किला रोड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम ए ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। तीन मैचों की रोमांचक श्रृंखला के बाद फाइनल में टीम ए मेरठ सीए स्ट्राइकर्स और टीम बी मेरठ सी ब्लास्टर्स के बीच मैच हुआ। टीम ए मेरठ सीए स्ट्राइकर्स विजेता बनी। विजेता टीम मेरठ सीए स्ट्राइकर्स के कप्तान सीए अक्षित डाबरा रहे। रनर अप टीम मेरठ सीए ब्लास्टर्स के कप्तान अभिषेक भूषण रहे। मैन ऑफ द मैच नीरज मदान और अभिषेक भूषण को दिया। सीआईआरसी के रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता मौजूद रहे। टूर्नामेंट के संयोजक ईशान रस्तोगी रहे। कार्यक्रम में मेरठ ब्रांच ...