औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के बेरी खेल मैदान में शनिवार को गांधी युवा क्लब खिरियावां द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर फीता काटकर और मुखिया धनंजय यादव व डॉ. रामानंद रविदास टुनटुन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। टूर्नामेंट के आयोजक उदय कुमार शिकारी और संचालन व्यवस्थापक अभय कुमार शिकारी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली। बेरी और बरडी के बीच खेले गए मुकाबले में बेरी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरडी ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में बेरी की टीम 15 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट हुई, जिससे बरडी ने 36 रन से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश...