गया, मार्च 1 -- फोटो-खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते अतिथि की रैप पर। आमस, एक संवाददाता आमस की झरी पंचायत के बलियारी प्ले ग्राउंड में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में काज ने मदनपुर को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। आयोजक कौशिम आलम, नेहरू, उदय व सरताज ने बताया कि पहले बैटिंग करते हुए मदनपुर ने निर्धारित 14 ओवर में 174 रन बनाया। विकास यादव 25 गेंद में 40 रन बनाया। कप्तान हिमांशु ने भी बेहतर खेला। जवाब में काज की टीम 13 वें ओवर में ही छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जैकी यादव सिर्फ 28 गेंद में 9 छक्के व 8 चौकों के सहारे सर्वाधिक 93 रन बनाया। यह मैन ऑफ द मैच चुना गया। सैकड़ों की संख्या में फाइनल मैच देखने दर्शक चौके-छक्कों पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...