देवरिया, जून 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की गाजीपुर मंडल की अंडर-19 और अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए नौ खिलाड़ी देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन से चयनित हुए हैं। यह खिलाड़ी 10 व 11 जून को प्रयागराज में आयोजित प्रांतीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। देवरिया से अंडर-19 टीम में नीरज यादव, अविनाश दूबे और राहुल यादव का चयन हुआ है। वहीं अंडर-16 टीम में छ: खिलाड़ियों शिवम यादव, अनमोल कुमार, गुडनेस साहनी, अरुण देव पटेल, आशीष चौहान और रजत यादव ने अपनी जगह सुनिश्चित की है। यह खिलाड़ी विगत दिनों गाजीपुर के स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर जनपदीय ट्रायल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे। दमदार प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन मंडल स्तरीय टीमों में किया गया। अब ये सभी खिलाड़ी 10 और 1...