खगडि़या, मई 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मशाल कार्यक्रम के तहत सीआरसी स्तर पर स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता कराई जा रही है। शनिवार को शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल संकुल स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई। इधर समन्वयक कमलकिशोर ने बताया कि क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर 14 बालिका में जेएनकेटी स्कूल के दिव्या कुमारी प्रथम स्थान लाई। वहीं अंडर 16 वर्ग के आठ सौ मीटर बालक वर्ग में जेएनकेटी के मनीष कुमार प्रथम आया। अंडर 14 छह सौ मीटर में जेएनकेटी के पीयूष कुमार प्रथम रहा। 60 मीटर में जेएनकेटी के ऋतिक राज प्रथम स्थान लाया। बालिका वर्ग मे ंआर्यवृति कन्या मवि की खुशियां खातून प्रथम रही। जबकि 14 आयु वर्ग लॉग जंप में जेएनकेटी के अरमान तौफीक प्रथम आया। वहीं अन्य इवेंटों की प्रतियोगिता हुई। इस दौरान शारीरिक शिक्षक सोनी कुमारी सहित कई शिक्षक थे।

हिंदी ह...