नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- GST 2.0 का ऐलान भारत सरकार ने कर दिया है। दर्जनों चीजें सस्ती हो गई हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस को इस जीएसटी रिफॉर्म से झटका लगा है, क्योंकि अब उनके लिए स्टेडियम में बैठकर मैच देखना महंगा हो गया है। इसे लग्जरी माना जाएगा और इस वजह से अब आपको आईपीएल मैचों की टिकट पर 40 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। इसके अलावा कुछ राज्यों में एंटरटेनमेंट टैक्स भी लगता है, जो कुछ राज्यों में 25 पर्सेंट तक है। इस तरह अब एक आईपीएल टिकट के लिए आपको 65 पर्सेंट तक टैक्स देना पड़ सकता है। दरअसल, आईपीएल और ऐसे ही बड़े खेल टूर्नामेंट्स के लिए अभी तक एक टिकट पर 28 पर्सेंट जीएसटी होती थी, जिसमें 14-14 पर्सेंट केंद्र और राज्य सरकार को पैसा जाता था, लेकिन अब आईपीएल जैसे टूर्नामेंट की टिकटों को लग्जरी या गैर-जरूरी चीजों में शामिल किया गया है। जीएसटी 2.0 म...