मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शनिवार व रविवार को जिला स्कूल खेल मैदान में क्रिकेट फैंस आईपीएल सीजन-18 मैचों का बड़े स्क्रीन पर लुफ्त उठाएंगे। मैदान में फैन पार्क पूरी तरह से सज गया हैं। बीसीसीआई के मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशन) एल्विन गायकवाड ने शुक्रवार को क्लब रोड स्थित एक विवाह भवन सभागार में बताया कि मुजफ्फरपुर शहर में चौथी बार आईपीएल फैन पार्क लगाया गया है। तीन मैचों का लाइव प्रसारण देखने के लिए काफी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ेगी। बड़े स्क्रीन पर तीन मई को रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स तथा चार मई को केकेआर व राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के बीच मुकाबले के लाइव दिखाए जाएंगे। फैंस के लिए लक्की ड्रा भी रहेगा। इंट्री करने वाले फैंसों के कूपन से ड्रा निकाला जाएगा। गायकवाड ने बताया कि फैन पार्क में इ...