हजारीबाग, जनवरी 30 -- चौपारण, प्रतिनिधि। गंगाआहर खेल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने फाइनल मुकाबले का शुभारंभ व विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। खिताब भिंडत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरही की टीम ने निर्धारित 12 ओभर में 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदीशपुर की टीम ने 11 ओभर में दो विकेट खोकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ दी मैच जगदीशपुर के सचिन कुमार व सीरीज जगदीशपुर के ही वरुण कुमार दिया गया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अब युवा खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना रहे है। खेल से शारारिक व मानसिक विकास होता है। कहा जो हारता है वही सीखता है और विजेता बनकर उभरता है। आयोजन को सफल बनाने योगेंद्र चनद्रवंशी, रोहित कुम...