सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालय मंडल स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जनता विद्या मंदिर उदयराजगंज की ओर से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। 19, 17 व 14 सभी तीनों आयु वर्ग में सिद्धार्थनगर जिले की टीम पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता के 19 आयु वर्ग बालक में सिद्धार्थ नगर प्रथम, संतकबीरनगर द्वितीय व बस्ती तीसरे स्थान पर रहा। 17 आयु वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती की टीम दूसरे स्थान पर रही। 14 आयु वर्ग बालक में बस्ती और संतकबीरनगर की टीम के न आने से सिद्धार्थनगर को विजेता घोषित किया गया l समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ दयाशंकर यादव, जयराम यादव, डॉ.धर्मेंद्र, रामनिवास कुशवाह, पुरंदर म...