चंदौली, मई 20 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुलहीपुर बीपी हायर सेकेंड्री स्कूल खेल मैदान पर सोमवार को हुए अंडर 14 क्रिकेट के फाइनल मैच में संजय सिंह एकादश ने पीसीए रामनगर को 6 विकेट से पराजित कर दिया। सुभराज ने 40 गेंद पर 68 रन, जिसमें 11 चौका और एक छक्का से जीत दिला दी। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पीसीए टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाया। जिसमें रैंस ने 31 रन, सत्यम यादव 32 रन बनाया। संजय सिंह एकादश की तरफ से प्रिंस तीन विकेट, कृतिक दो विकेट, आयुष ने भी तीन विकेट लिया। जवाब में उतरी संजय सिंह एकादश टीम का पहले ओवर में बिना रन एक विकेट गिरगया। लेकिन सुभराज की शानदार पारी से टीम ने 28 बॉल पहले ही टारगेट 131 रन पूरा कर लिया, रोहन ने 18 और अमर ने नाबाद 19 रन बनाया। पीसीए की तरफ से शुभम ने दो विकेट और जीत ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच ...