कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर साउथ क्लब ने तृतीय अजय शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। मंगलवार को कानपुर साउथ मैदान पर दो मैच खेले गए, जिनमें रोवर्स और केडीएमए की टीम विजेता बनीं। प्री क्वार्टर फाइनल में ओलम्पिक रजि. ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। गौरव पाठक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जवाब में रोवर्स क्लब की टीम ने 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 140 रन बनाए। इस प्रकार रोवर्स की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। क्वार्टर फाइनल मैच में केडीएमए की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 255 रन बनाए। सतनाम सिंह ने 72 रनों की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 18.5 ओवर में 128 रन ही बना सकी। केडीएमए की टीम ने 127 रनों से मैच जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...