मऊ, अगस्त 4 -- मऊ। जिले के सहादतपुरा निवासी रुद्रांश ने बंगलुरु में आयोजित अंडर-16 के आरआरसीसी कप के क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। रुद्रांश की सफलता पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर क्षेत्र के सहादतपुरा निवासी रुद्रांश पुत्र डॉ. सुजीत सिंह क्रिकेट में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है। रुद्रांश ने बंगलुरु में तीन दिन पूर्व आयोजित आरआरसीसी प्रतियोगिता में शतक लगाकर अपनी टीम को अंडर-16 मैच का फाइनल में जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। 126 रन की धमाकेदार पारी खेलने पर उसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट विकेट कीपर आवर्ड भी प्रदान किया गया। रुद्रांश की सफलता पर जिले में क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...