देहरादून, दिसम्बर 6 -- सर्वे के मैदान में मसूरी फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में यंग मवाणा ने खादर क्लब को 46 रन से हराया। कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग मवाणा की टीम ने 94 रन बनाए। अंकित ने 60 रनों व राहुल ने 16 रनों का योगदान दिया। 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खादर क्लब की टीम ने पांच ओवर में मात्र 48 रन बनाये व मैच यंग मवाणा ने 46 रनों से जीत लिया। खादर क्लब की ओर से विक्रम ने 15 व सौरव ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरे मैच में यूपीसीएल ने छह ओवर में 62 रन बनाये व टीम राणा पेंटर्स ने पांच ओवर में 68 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आर्यनदेव उनियाल ने किया ।उन्होंने कहा कि तीन वसीय किंक्रेट में 40 से अधिक टीम...