गाजीपुर, जनवरी 28 -- जमानियां। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हिंदू पीजी कालेज की टीम को रवाना हुई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास सिंह ने टीम के सदस्यों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। क्रीडा प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अरुन कुमार, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह सहित महाविद्यालय टीम के कैप्टन रुद्र प्रताप सिंह और पन्द्रह सदस्यीय टीम उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...