भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सीखापुर में चल रहे मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खिलाड़ियों ने प्रतिभाग की। फाइनल प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मैच को लेकर दर्शकों में खास ही उत्साह देखने को मिला। मैच का फाइनल मुकाबला बनपुरवा और रोही के बीच खेला गया। इसमें रोही टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में कुल 82 रन बनाए। वहीं, जवाब में खेलने उतरे बनपुरवा के खिलाफ सात ओवर में ही 82 रन का लक्ष्य पार करते हुए विजेता बन गई। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को मुख्यअतिथि रहे कृष्ण मिश्र बाबा ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर अनूप द्विवेदी, पंकज मिश्र, विनीत पांडेय, सूरज बिंद, ऋतुराज, दिवस मिश्र आदि मौजूद ...