चंदौली, फरवरी 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर चल रहे मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अन्तरजपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कोरी एलेवन चन्दौली की टीम विजेता बनी। उपविजेता चन्दवक इलेवन रही। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। आयोजक डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम-स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। पहले सेमी फाइनल चन्दवक और लाल साहब और कोरी और जलनिगम के बीच हुआ। दोनों टीम चन्दवक और कोरी दोनो टीमो को हराकर फाइनल में पहुँची। कोरी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाये। 127 रनों का पीछा करते हुए चन्दवक के खिलाड़ी 90 रन पर ही आल आउट हो गयी। इस प्रकार से विजेता कोरी टीम को विधायक सुशील सिंह, विश...